ब्रिक्स ने ब्लूटूथ कराओके माइक किया लॉन्च, बिल्ट-इन स्पीकर भी दिया; कीमत 574 रुपए

कम्प्यूटर एक्सेसरीज बनाने वाली इंडियन कंपनी ब्रिक्स ने वायरलेस ब्लूटूथ कराओके माइक लॉन्च किया है। इस माइक का ग्राहक अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 574 रुपए है। कंपनी ने इसे क्रिसमस के मौके पर लॉन्च किया है। यानी इस माइक से आप अपनी क्रिसमस पार्टी को यादगार बना सकते हैं। ये माइक कई तरह की खूबियों से लैस है।


माइक में ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया


इस माइक में ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया है। इसे मल्टीपल डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, कम्प्यूटर या अन्य के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। ये एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें हाई क्वालिटी इंटेलिजेंट चिप दी है, जो वॉयस को फिल्टर करती है। जिससे कराओके के दौरान ज्यादा बेहतर साउंड आता है। इसमें 2600mAh की रिचार्जेबल बैटरी भी दी है, जो फुल चार्जिंग के बाद 8 घंटे का बैकअप देती है। माइक को इसका यूनिक डिजाइन और गोल्डर कलर ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते हैं।


माइक में एक पावर बटन दिया है जिससे ये ऑन/ऑफ होता है। इसके साथ, ट्रैवल, बास, ईको, वॉल्यूम और म्यूजिक को एडजेस्ट करने के लिए भी बटन दिए हैं। चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट दिया है। इसे किसी भी स्मार्टफोन चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी इस पर तीन महीने की वारंटी भी देती है।


Popular posts
2100 पुलिसकर्मी और अफसर अब नहीं जाएंगे घर; होटल, लॉज और धर्मशालाओं में ही रुकेंगे
हाइड्रोक्सी क्लाेराेक्वीन टैबलेट बाजार से गायब लेकिन राहत; सरकारी अस्पतालाें में पर्याप्त स्टाॅक
इस्तेमाल कर फेंके जा रहे मास्क और हैंड ग्लव्ज बने बड़ी समस्या, इनका उचित तरीके से निपटान नहीं हुआ तो बिगड़ सकते हैं हालात
भाजपा के दिग्गज नेताओं की हंसी-ठिठोली ने बहुत कुछ बयां कर दिया था, मंदिर में विधायकों की लाइन लगी थी
Image
भोपाल में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन: सड़कों पर सन्नाटा, दूध के वाहन निकल रहे हैं, बाकी सब बंद, सीएम ने कहा- उल्लंघन करने पर कार्रवाई करो