एलजी ने लॉन्च किया फोल्डेबल फोन G8X ThinQ, इनकी स्क्रीन्स को सुविधानुसार अलग भी कर सकते हैं

 एलजी ने भारतीय बाजार में अपने डुअल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन एलजी G8X ThinQ को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 49,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन डुअल स्क्रीन एक्सेसरीज के साथ आता है, जिससे दूसरी स्क्रीन को डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकता है और सुविधानुसार अलग भी किया जा सकता है। यह ऑरोरा ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।


कंपनी ने सबसे पहले इसे बर्लिन में चल रहे IFA 2019 ट्रेड शो में शोकेस किया था




  1. सुविधानुसार दोनों स्क्रीन को अलग किया जा सकता है


     



    • नए एलजी G8X ThinQ में दो स्क्रीन्स है। यह दोनों ही स्क्रीन आपस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए कनेक्टेड है।

    • दोनों ही स्क्रीन एक ही साइज की है, इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। दोनों स्क्रीन को आपस में जोड़ने पर यह बिल्कुल फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह नजर आता है।

    • इसके ज्वाइंट की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे बिना किसी नुकसान के 360 डिग्री तक घूमाया जा सकता है।

    • इसके केस में बाहर की तरफ 2.1 इंच का मोनोक्रोम ओएलईडी डिस्प्ले। इसे डिस्प्ले में समय, तारीख, बैटरी, स्टेट्स, नोटिफिकेशन मार्कर और अन्य जानकारियां दिखेंगी।


     




  2. यह है एलजी G8X ThinQ के बेसिक स्पेसिफिकेशन


     

























































    डिस्प्ले साइज6.4 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस (2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन), फुल विजन ओएलईडी डिस्प्ले
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम6 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    एक्सपेंडेबल2 टीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    रियर कैमरा12MP प्राइमरी सेंसर + 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर
    फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल (वॉटरड्रॉप नॉच)
    सेफ्टी IP68 रेटिंग (वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट)
    बैटरी4000 एमएएच विद क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5 एलई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स, एफएम रेडियो



Popular posts
2100 पुलिसकर्मी और अफसर अब नहीं जाएंगे घर; होटल, लॉज और धर्मशालाओं में ही रुकेंगे
हाइड्रोक्सी क्लाेराेक्वीन टैबलेट बाजार से गायब लेकिन राहत; सरकारी अस्पतालाें में पर्याप्त स्टाॅक
इस्तेमाल कर फेंके जा रहे मास्क और हैंड ग्लव्ज बने बड़ी समस्या, इनका उचित तरीके से निपटान नहीं हुआ तो बिगड़ सकते हैं हालात
भाजपा के दिग्गज नेताओं की हंसी-ठिठोली ने बहुत कुछ बयां कर दिया था, मंदिर में विधायकों की लाइन लगी थी
Image
भोपाल में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन: सड़कों पर सन्नाटा, दूध के वाहन निकल रहे हैं, बाकी सब बंद, सीएम ने कहा- उल्लंघन करने पर कार्रवाई करो