कूलपैड ने CES में लिगेसी 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया, 48MP का डुअल रियर कैमरा मिलेगा

चीनी कंपनी कूलपैड ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में लिगेसी 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसकी बिक्री वेस्टर्न मार्केट में सबसे पहले की जाएगी। इसकी कीमत 400 डॉलर (करीब 29,000 रुपए) अंदर होगी। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ 48-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।


कूलपैड लिगेसी 5G के स्पेसिफिकेशन


> इस फोन में सिंगल सिम सपोर्ट मिलेगा। वहीं, ये एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। साथ ही, इसमें कंपनी का वनीला ओएस भी मिलेगा। फोन में 6.53-इंच का फुल HD+ IPS LCD वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले स्क्रीन दी है। 


> फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया है। वहीं, स्नैपड्रैगन X52 5G मॉडेम मिलेगा। इसमें 4GB रैम और 64GB का स्टोरेट मिलेगा। माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है। 


> फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल लेंस और 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस दिया है।


> फोन में 4000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।


Popular posts
2100 पुलिसकर्मी और अफसर अब नहीं जाएंगे घर; होटल, लॉज और धर्मशालाओं में ही रुकेंगे
हाइड्रोक्सी क्लाेराेक्वीन टैबलेट बाजार से गायब लेकिन राहत; सरकारी अस्पतालाें में पर्याप्त स्टाॅक
इस्तेमाल कर फेंके जा रहे मास्क और हैंड ग्लव्ज बने बड़ी समस्या, इनका उचित तरीके से निपटान नहीं हुआ तो बिगड़ सकते हैं हालात
भाजपा के दिग्गज नेताओं की हंसी-ठिठोली ने बहुत कुछ बयां कर दिया था, मंदिर में विधायकों की लाइन लगी थी
Image
भोपाल में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन: सड़कों पर सन्नाटा, दूध के वाहन निकल रहे हैं, बाकी सब बंद, सीएम ने कहा- उल्लंघन करने पर कार्रवाई करो